ABC News: कानपुर में एक बार फिर से पिछले तीन दिनों से कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 63 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 30887 पर पहुंच गई है. नए केस में आयी कमी से एक्टिव केस भी कम होने लगे हैं. कानपुर में अब कोरोना के 1062 एक्टिव केस हैं.
सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरूवार को कोरेना से जूही लाल कॉलोनी निवासी महिला की मृत्यु हो गई. इसके साथ ही अब तक 787 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरेना से 66 लोग स्वस्थ हो गए. इसमें 14 मरीज विभिन्न अस्प्ताल से डिस्चार्ज हुए जबकि 52 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हो गया. कानपुर में होम आइसोलेशन में अब तक 20999 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 8039 पर पहुंच गई है. गुरूवार को 4338 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.
रिपोर्ट: सुनील तिवारी