ABC News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के कार्यक्रम में परिवर्तन हुआ है. अब जो संशोधित समय जारी हुआ है, उसके मुताबिक पीएम मोदी का दौरा पूर्व के समय से दो घंटे पहले शुरू हो जाएगा. पहले पीएम दोपहर दो बजे वाराणसी पहुंच रहे थे अब उनका समय बदलकर दोपहर 12 बजे कर दिया गया है. इस बाबत भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा का कहना है कि पीएम का कार्यक्रम अब दो घंटे पहले होने के साथ ही आयोजन में कुछ विस्तार भी किया जा रहा है. खजूरी और राजघाट की जनसभा में दस दस हजार लोग शामिल होंगे.
Preparations underway at Rajghat in Varanasi ahead of PM Narendra Modi’s visit to the city.
PM Narendra Modi will visit Varanasi on 30th November. pic.twitter.com/rStkIZoPyV
— ANI UP (@ANINewsUP) November 29, 2020
प्रशासन अब संशोधित समय के अनुसार ही अपनी तैयारियों को पूरा करने में लग गया है. काशी में आयोजन के दौरान देव दीपावली पर मां गंगा की महाआरती भी होगी. इस आयोजन में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. मास्क के बिना महाआरती समिति ने प्रवेश पर प्रतिबंध घोषित किया है. दशाश्वमेघ घाट पर महाआरती के दौरान 21 बटुक और 42 कन्याएं आरती में शामिल होंगी. सभी मास्क के साथ ही महाआरती में प्रतिभाग करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल में एक विशेष क्षेत्र में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. इसके तहत विशेष मेडिकल की टीम बनाई गई है. इसमें स्पेशियलिस्ट सहित सभी महत्वपूर्ण पैरामेडिकल की टीम शामिल हैं. साथ ही आइसीयू, स्पेशल वार्ड, लिफ्ट, सीढ़ी भी आरक्षित की गई है. सारी जरूरी मेडिसिन, ब्लड, एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है. पीएम के आगमन से लेकर दिल्ली वापस लौटने तक यह सारी व्यवस्थाएं आरक्षित रखी जाएंगी. वैसे यह सारी सुविधा प्रोटोकाल में पहले से ही तय है. मोदी के लिए ए पाजिटिव ग्रुप का कई यूनिट रक्त भी संरक्षित कर लिया गया है.