ABC News: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने ब्वॉयफ्रेंड आदर जैन के साथ मालदीव में अपना 25वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. इस वेकेशन की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. अब तारा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है जो जमकर वायरल हो रही है. तस्वीर में तारा बोल्ड अंदाज में नजर आ रही है.
View this post on Instagram
तारा ने अपनी इस फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीर में वह व्हाइट बिकिनी पहने समंदर किनारे पोज देती नजर आ रही हैं. उनका हॉट और ग्लैमरस अंदाज फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है. यूजर्स तारा की इस फोटो पर हार्ट और फायर इमोटिकॉन शेयर कर रहे हैं.
मालूम हो कि तारा और आदर छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव गए हुए थे लेकिन दोनों ने साथ में एक भी तस्वीर शेयर नहीं की थी. तारा और आदर ने इस साल अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म किया था. आदर ने बीते 5 अगस्त को अपना बर्थडे मनाया था. तारा ने उन्हें जन्मदिन की बधाई थी जिस पर रिप्लाई करते हुए आदर ने लिखा था, ‘आई लव यू.’ बताते चलें कि आदर जैन कपूर फैमिली से हैं. वह तारा को पिछले एक साल से डेट कर रहे हैं. दोनों बच्चन परिवार की दिवाली में पार्टी में शामिल हुए थे. यही से दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आने लगी थीं. इतना ही नहीं तारा, आदर के भाई अरमान जैन की शादी में भी शरीक हुई थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तारा सुतारिया, सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के साथ फिल्म तड़प में नजर आएंगी. यह साउथ फिल्म आरएक्स 100 का हिंदी रीमेक है. इसके अलावा वह मोहित सूरी की फिल्म विलेन 2 का भी हिस्सा हैं. इसमें वह आदित्य रॉय कपूर, जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.