ABC News: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कुछ जानवरों के वीडियो देख आपके चेहरे पर हंसी आ जाती है तो कुछ वीडियो आपको डराते भी है. आज हम ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे, जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे. इस वीडियो में एक एनाकोंडा को पकड़ने के लिए जाल बिछाया जाता है और एनाकोंडा एक ड्रम में फंस जाता है. इसके बाद एनाकोंडा ड्रम से निकलने के लिए कई घंटे तक छटपटाता रहता है लेकिन वह ड्रम से निकल नहीं पता है.
Trying to catch who’s been stealing the chickens… pic.twitter.com/TpBhixH5CK
— Science is Amazing (@AMAZlNGSCIENCE) November 20, 2020
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बड़ा सा एनाकोंडा कीचड़ भरी झील के किनारे लगे एक नीले रंग के ड्रम में फंसा हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि इस एनाकोंड की लंबाई करीब 50 फीट है. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा गया है, चूजा पकड़ने गए थे और पूरा पोल्ट्री फॉर्म हाथ लग गया. बता दें कि ये वीडियो करीब दो साल पुराना है लेकिन इसे अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो वास्तव में असली नहीं है. इस वीडियो में बदलाव कर एक छोटे से सांप को एनाकोंडा बनाया गया है. इस वीडियो में दिखाई देने वाला नीला ड्रम भी एक छोटा सा पाइप है. जब वीडियो को बड़ा किया गया है तो सांप के साथ पाइप भी ड्रम की तरह ही दिखने लगा है.यही नहीं वीडियो में जिसे लोग एनाकोंडा को रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला बांस समझ रहे हैं, वो कुछ छोटी छोटी डंडिया हैं. इस वीडियो को देखने के बाद भले ही आपको भी डर लगे लेकिन जब आप इसकी असलियत जानेंगे तो आपको सच्चाई का पता चलेगा.