ABC News: अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ के लिए बुलाया है. वो एनसीबी के ऑफिस पहुंच चुकी हैं. उनसे ड्रग्स मामले को लेकर सवाल जवाब हो रहे हैं. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे एनसीबी ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर छापा मारा था. इसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को पूछताछ के लिए समन भेजा था.
Mumbai: Actor Arjun Rampal’s girlfriend Gabriella Demetriades arrives at Narcotics Control Bureau (NCB) office. She has been summoned by NCB for the second consecutive day in a drug-related case. pic.twitter.com/XhsLuoVz3d
— ANI (@ANI) November 12, 2020
बॉलीवुड-ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई में जुटी एनसीबी ने बुधवार को भी दक्षिण अफ्रीकी मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से करीब छह घंटे तक पूछताछ की. एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के ठिकानों पर छापे मारे थे. यह तलाशी एजेंसी द्वारा हालिया महीने में दर्ज की गई ड्रग्स से संबंधित मामलों के संबंध में ली गई थी. कई घंटों तक चली छापेमारी में एनसीबी ने रामपाल के ड्राइवर से पूछताछ करने के अलावा लैपटॉप, मोबाइल फोन, टैबलेट और कुछ दस्तावेज जब्त किए थे.
एनसीबी ने इस 19 अक्टूबर को रामपाल की दक्षिण अफ्रीकी मूल की प्रेमिका गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई एजिसिलाओस डेमेट्रियड्स को गिरफ्तार किया था. एनसीबी ने तर्क दिया है कि डेमेट्रियड्स बॉलीवुड में संचालित एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा है, जो 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद गहन जांच का विषय बना हुआ है. रामपाल पर हुई हालिया कार्रवाई पिछले तीन महीनों से मुंबई में बॉलीवुड और ड्रग्स माफिया के बीच सांठगांठ को उजागर करने के लिए चल रही जांच का हिस्सा है.