ABC NEWS: विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगने के बाद मुखबिर की सूचना पर जीआरपी ने चेकिंग के दौरान बेतवा एक्सप्रेस से व्यापारी के पास से लाखों से भरा बैग बरामद किया है. बैग में 20 लाख 3 हजार रुपये है. जीआरपी ने आयकर विभाग की टीम को बुलाकर व्यापारी और नोटों से भरा बैग सुपुर्द कर दिया है.
हमीरपुर मौदहा के रहने वाले अब्दुल हमीद अपने बेटे के साथ छत्तीसगढ़ के रायपुर से बेतवा एक्सप्रेस से घर आ रहे थे. उनके पास नोट भरा बैग था. जीआरपी ने चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन में व्यापारी अब्दुल हमीद को नोटों से भरे बैग के साथ गिरफ्तार किया है. जीआरपी प्रभारी ने बताया कि बैग में 20 लाख तीन हजार रुपये है. आय कर की टीम व्यापारी को नोटों के बैग के साथ ले गई है और जांच कर रही है.
उन्नाव में भी पकड़े गए हैं शातिर
चित्रकूट के अलावा उन्नाव में नकली नोटों के साथ एक गिरोह पकड़ा गया है. इसका कनेक्शन प्रयागराज और हड़हा निवासी शातिर से बताया जा रहा है जहां ये शातिर खुद को तांत्रिक और पत्रकार बताता था. प्रयागराज निवासी आरोपित को जब पकड़ा गया तब उसने सर्राफा कारोबारी सहित तीन अन्य लाेगों के नाम भी बताए. उनके पास से पुलिस ने 500-500 के 1.30 लाख रुपये के नकली नोट भी बरामद किए हैं.