ABC NEWS: फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव में स्थित ईंट भट्ठा की दीवार शुक्रवार सुबह अचानक ढह जाने से पल्लेदारों समेत 12 मजदूर दब गए. चीख पुकार के बीच भट्ठा संचालक ने जेसीबी मंगवाकर मजदूरों को बाहर निकलवाया और उन्हें सीएचसी भेजा. जहां से पल्लेदार समेत तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
सुबह साढ़े 8 बजे की घटना
गाजीपुर कस्बा निवासी नग्गन खां का चुरियानी में ईंट भट्ठा है जहां पर पल्लेदार संजय कुमार निवासी चुरियानी, मलखान निवासी सरकी, मजदूर सियाराम निवासी चितौरा, मलवां, वासुदेव, देशराज, दिनेश, संजय, कुलदीप, रामविशाल, महादेव, संदीप, हंसराज निवासी खेसहन व सर्वेश कुमार निवासी पैनाखुर्द काम कर रहे थे. पक्की ईंट निकालकर ट्रैक्टर ट्राली में रखवाने का काम चल रहा था तभी सुबह साढ़े 8 बजे अचानक भट्ठा की एक जर्जर दीवार ढह गई जिसके नीचे मजदूर व ट्रैक्टर दब गया.
आनन फानन भट्ठा संचालक नग्गन खां ग्रामीणों की मदद से जेसीबी से मलबा हटवाया और सभी मजदूरों को चार पहिया गाड़ी से लेकर सीएचसी गए जहां से गंभीर हालत में पल्लेदार संजय, मलखान व सियाराम को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. एसओ कमलेश पाल का कहना था कि घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है.
चीख पुकार के बीच मची भगदड़
ईंट भट्ठा की दीवार ढहते ही अन्य कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। आनन फानन मदद को ग्रामीण पहुंच गए। ढही दीवार के ईंट आदि हटवाकर घायलों को किसी तरह से बाहर निकाला गया। मजदूर के स्वजन भी पहुंच गए।