ABC NEWS: रेलवे बिलासपुर मंडल के अमलाई-बुढ़ार के मध्य तीसरी लाइन के कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करा रहा है. इस कारण इस रूट पर रेलवे ट्रैफिक बाधित रहेगा. रेलवे ने इस रूट से गुजरने वाली दस ट्रेनों को आठ जुलाई से कुछ समय के लिए निरस्त करने का फैसला लिया है. इनमें दो ट्रेनें कानुर सेंट्रल से जाती और आती हैं. इस संबंध में रेलवे की ओर से एक लिस्ट भी जारी की गई है.
इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर
रेलवे के मुताबिक, गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन दुर्ग से 10,12, 17 और 19 जुलाई को निरस्त रहेगी. गाड़ी संख्या 18204 कानपुर सेंट्रल-दुर्ग एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन कानपुर सेंट्रल से 11, 13,18 और 20 जुलाई को निरस्त रहेगी. इसके अलावा, गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन दुर्ग से आठ, 13,15, और 20 जुलाई को निरस्त रहेगी. गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवा से 10, 15, 17 और 22 जुलाई को रद्द रहेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 12823 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दुर्ग से 07, 09, 11, 14,16 व 18 जुलाई को निरस्त रहेगी.
जम्मू तवी भी नहीं जाएगी ट्रेन
रेलवे के मुताबिक, गाड़ी संख्या 12824 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन से 08, 10,12,15, 17 और 19 जुलाई को निरस्त रहेगी. गाड़ी नंबर 12549 दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस दुर्ग से 12 और 19 जुलाई को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 12550 जम्मू तवी-दुर्ग एक्सप्रेस जम्मू तवी से 14 और 21 जुलाई को रद्द रहेगी. गाड़ी नंबर 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 07 से 20 जुलाई तक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 08 से 21 जुलाई तक रद्द रहेगी.