ABC News: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने बुधवार को सीबीएसई 10वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा 2019 को घोषित कर दिया. इस परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in औरcbseresults.nic.in पर देख सकते हैं.
10वीं की कम्पार्टमेंट एग्जामिनेशन 2 जुलाई 2019 से 9 जुलाई 2019 के बीच देश के 591 केंद्रों पर करवाई गई थी. कुल 138,705 स्टूडेंट 10वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा में इस साल शामिल हुए.
सीबीएसई कम्पार्टमेंट10 10th रिजल्ट 2019: इन स्टेप से चेक करें और मार्कशीट डाउनलोड करें:-
— सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर विजिट करें
— क्लिक करें रिजल्ट लिंक पर
— अपना रोल नंबर , स्कूल नंबर, सेंटर और एडमिट कार्ड आईडी भरें
— स्क्रीन पर रिजल्ट आएगा और इसे भविष्य के उपयोग के लिए डॉउनलोड करके रखें
सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 1,774,229 छात्र रजिस्टर हुए थे, जिनमें से 138,705 छात्रों को कम्पार्टमेंट में रखा गया. साल 2019 में कम्पार्टमेंट में रखे गए छात्रों की संख्या में 3.5 फीसदी की कमी आई है. सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट 6 मई को घोषित किया गया था. इसमें 92.45 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
यह भी पढ़ें…
UP (D.El.Ed) 2019 की मेरिट लिस्ट जारी, इस दिन से च्वाइस कर सकते है कॉलेज
RRB-JE भर्ती परीक्षा की आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट जारी, यहां से देखें…
सेना की भर्ती रैली के लिए लगभग 5 हजार कश्मीरी युवकों ने कराया पंजीकरण