ABC News: एक्ट्रेस से TMC सांसद नुसरत जहां आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. कल नुसरत की हनीमून पिक्चर्स खूब वायरल हुई थीं. वहीं आज एक बार फिर नुसरत अपनी लेटेस्ट तस्वीरों की वजह से चर्चा में आ गई हैं. इन तस्वीरों में सजी-धजी नुसरत हरियाली तीज की तैयारियां करती नजर आ रही हैं. खास बात ये है कि नुसरत के साथ उनके पति निखिल जैन भी तीज पर पत्नी के साथ रस्में निभाते दिखाई दे रहे हैं.
रॉयल रेड साड़ी, बालों में गजरा, मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा और गहनों से लदीं नुसरत को देखकर पति निखिल जैन भी दीवाने हुए जा रहे हैं. तभी सारी तस्वीरों में अपनी पत्नी के साथ रोमैंटिक पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों में नुसरत वाकई बेहद खूबसूरत लग रही हैं. नुसरत तीज की तैयारी कर रही हैं ये खुद उन्होंने ने ही तस्वीरों के कैप्शन में बताया है.
नुसरत ने कुल 6 तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा – ‘मेरा पहला सिंधारा स्पेशल बनाने के लिए शुक्रिया. थैंक्यू हबी निखिल जैन मेरे साथ होने के लिए’. इन तस्वीरों में निखिल और नुसरत की शानदार कैमिस्ट्री देखने लायक है.
यह भी पढ़ें…
समंदर किनारे मलाइका की नई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर लगाई आग
गोकुलधाम सोसायटी में मनाया गया जश्न, तारक मेहता के 11 साल हुए पूरे, देखे फोटो
जल्द ही ‘Man Vs Wild’ में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे पीएम मोदी