ABC News : 22 अगस्त से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. जेसन होल्डर की अगुवाई में रहकीम कॉर्नवाल और शमराह ब्रुक्स को टीम में चुना गया है. दोनों ही खिलाड़ियों ने अब तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है.
स्पिन गेंदबाज कॉर्नवाल ने हाल ही में वेस्टइंडीज ए की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया. 26 वर्षीय कॉर्नवाल ने अब तक 55 प्रथम श्रेणी मैचों में 23.90 की औसत से 260 विकेट लिए हैं. वहीं दूसरी ओर वह उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. इनके आलावा कीमो पॉल को भी टीम में मौका मिला है.
वेस्टइंडीज की 13 सदस्यीय टीम में शाई होप और रोस्टन चेस जैसे विशेषज्ञ बल्लेबाज मौजूद है, वहीं गेंदबाजी में केमार रोच और शैनन गैब्रियल जैसे तेज गेंदबाज किसी भी विपक्षी बल्लेबाजों की परीक्षा लेने में सक्षम हैं. वेस्टइंडीज़ ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को हराया है, जिससे उनका आत्मविश्वास जरूर बड़ा होगा.
गौरतलब हो कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज,विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत खेली जाएगी. पहला मैच 22-26 अगस्त को नॉर्थ साउंड में जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 30 अगस्त से 3 सितंबर तक किंग्स्टन में खेला जायेगा. इससे पहले मेहमान भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 3-0 से हरा दिया है और वर्तमान में वनडे सीरीज जारी है.
वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार :
जेसन होल्डर(कप्तान), क्रैग ब्रैथवेट, डेरेन ब्रावो, शमराह ब्रुक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवॉल, शेन डाउरिच, शैनन गैब्रियल, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप (विकेटकीपर), कीमो पॉल और केमार रोच.
यह भी पढ़ें…
भारतीय क्रिकेट का भविष्य हो रहा तैयार, शुभमन गिल ने दोहरा और हनुमा विहारी ने लगाया शतक
ग्लोबल टी-20 : वेतन न मिलने पर विवाद, युवराज की टीम ने खेलने से किया इंकार
विश्व तीरंदाजी की प्रतियोगिता से निलंबित हुआ भारत, जानिए क्या थी वज़ह…