ABC News: कश्मीर में धारा 370 हटाने को लेकर पूरी दुनियाभर में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ रही हैं. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी को न्यू यॉर्क में बेहद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ गया. न्यू यॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तानी नागरिक होने का दावा करने वाले एक शख्स ने मलीहा लोधी को घेर लिया और उन्हें खरी-खोटी सुना दी.
Pakistan’s permanent representative to the United Nations Maleeha Lodhi countered with: “What are you doing for us…in the last 20 years what have you done?” pic.twitter.com/kq1PhkfZgX
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) August 12, 2019
जब मलीहा कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रही थीं, उसी वक्त एक शख्स ने हस्तक्षेप किया और कहा कि उन्हें भी कुछ सवाल पूछने हैं. वीडियो में दिखता है कि मलीहा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में एक शख्स बेहद गुस्से में कहता है, अभी बातचीत खत्म नहीं हुई है, मेरे पास आपके लिए एक सवाल है. पाकिस्तानी अधिकारी मलीहा की शख्स के साथ तीखी बहस हुई और उसके बाद वह वहां से चली गईं.शख्स ने कहा, मेरे पास आपके लिए सवाल है, आप क्या कर रही है? आप पिछले 10, 15 सालों से कर क्या रही हैं? पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी पर शख्स ने ‘लोगों का पैसा चुराने’ का आरोप भी लगाया.
Maleeha Lodhi Pakistan’s permanent representative in the UN was left embarrassed during an event in NY when a Pakistani started questioning her of what she hs done for Pakistan for all these years,the man called her thief#TuesdayMotivation#TuesdayThoughts@ImranKhanPTI#Basit pic.twitter.com/jCEer3xV79
— Vinay Singh (@thevinaysingh) August 13, 2019
शख्स को जवाब देते हुए लोधी ने कहा, ये सवाल पूछने का कोई तरीका नहीं है. कार्यक्रम में एक अन्य अधिकारी ने कहा, इस तरह सवाल पूछने पर हम आपको जवाब नहीं देने जा रहे हैं. हालांकि, शख्स ने अपने गुस्से को जायज बताया. उसने कहा कि लोधी पाकिस्तान की अधिकारी है और पाकिस्तानी नागरिक होने के नाते उन्हें सवाल पूछने का अधिकार है.
यह भी पढ़ें…
महान वैज्ञानिक विक्रम भाई साराभाई की 100वीं जयंती पर गूगल ने बनाया डूडल