ABC News: बिग बॉस ओटीटी में उर्फी जावेद बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. वहीं इन दिनों एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. बिग बॉस ओटीटी’ में उर्फी जावेद बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं. टेलीविजन एक्ट्रेस का घर में सफर काफी छोटा था, वह पहले ही हफ्ते में घर से बेघर हो गई थीं.
वहीं हाल ही में उर्फी को एयरपोर्ट पर कैप्चर किया गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके लुक का लोगों ने काफी मजाक बनाया. कुछ ट्रोलर्स ने तो उनके लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया. वहीं अब उर्फी से ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने कहा कि अगर उन्हें अपने ड्रेस के लिए पब्लिसिटी ही चाहिए होती तो वह बिना कपड़ो के एयरपोर्ट पर जातीं. इतना कहकर एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को जवाब दिया.
वहीं ट्रोल होने के बाद उर्फी ने मोनोकनी में अपनी कई ग्लैमरस और बोल्ड तस्वीरें शेयर की है. उन्होंने ब्लैक और नियॉन कलर का आउटफिट पहन रखा है और रेत पर जबरदस्त पोज देती नजर आ रही हैं. बिग बॉस OTT के अंदर भी उर्फी अपने स्टाइल और फैशन को लेकर काफी सुर्खियों में रही थीं. एक्ट्रेस ने डस्टबिन बैग से ग्लैमरस कपड़े बनाकर हर किसी को हैरान कर दिया था.